SA vs AUS 3rd ODI: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रनों से धोया, एडेन मार्करम का तूफानी शतक

SA vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका की टीम ने 111 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस प्रकार साउथ अफ्रीका पांच मैचों की वनडे सीरीज में शानदार तरीके से वापसी करती दिख रही है। सबसे अधिक पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियन टीम को मेजबान साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त चुनौती दी है। एडेन मार्कराम के दूसरे वनडे शतक के बल पर साउथ अफ्रीका ने अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इसी के साथ ही कंगारू टीम को 35 ओवर के अंदर समेट दिया। 

SA vs AUS
SA vs AUS

SA vs AUS 3rd ODI: साउथ अफ्रीका की 111 रनों के अंतर से बड़ी जीत

वहीं मैच में क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को 21 मैच में पहली शतकीय पार्टनरशिप दी। अपनी टीम के लिये स्कोरबोर्ड को 338/6 तक पहुंचा दिया। अब साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को काम करना था। स्पिनर्स तबरेज शम्सी और केशव महाराज की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 34.3 ओवर में 227 रन पर निपटा दिया। इस तरीके से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रोनों के विशाल अंतर से पराजित किया। आपको बता दें कि अब इस श्रृंखला का चौथा मुकाबला सितंबर को सेंचुरियन में खेला जाना है।

SA vs AUS 3rd ODI: मैच में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम

इस रन चेज में एक समय ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह लय में दिख रहा था। मैच के 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 1 विकेट पर 140 रन हो गया था।  लेकिन जैसे ही दिग्गज स्पिनर तबरेज शम्सी ने मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा तो स्कोर 87 रन पर 9 विकेट हो चुका था। वहीं रही सही कसर केशव महाराज ने पूरी कर दी, केशव ने 37 रन पर दो विकेट ले लिए, जो उनके वनडे करियर की तीसरी सबसे किफायती गेंदबाजी कही जा सकती है।

SA vs AUS 3rd ODI: डी कॉक और बावुमा की शानदार बैटिंग

SA vs AUS 3rd ODI में साउथ अफ्रीका की ओर से बल्लेबाज डी कॉक और बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका के पहले 10 ओवरों में 64 रन जोड़े तो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड और मार्श ने अपने पावरप्ले के दौरान 104 रन बना लिए थे, जो इस वनडे मैच में उनका चौथा सबसे बड़ा स्कोर कहा जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के पास मिडिल ऑर्डर में कुशल बल्लेबाज थे, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास नजर नहीं आए। मतलब ये कि मिडिस ओवरों के शानदार बल्लेबाज, जिन्होंने मैच के बीच में अपना गियर और पार्टनरशिप चेंज की। SA vs AUS 3rd ODI में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर साउथ अफ्रीका की ये बड़ी जीत मानी जा सकती है। 

Leave a Comment