Shoaib Akhtar viral video: एशिया कप 2023 में भारत ने सुपर 4 में अपने दूसरे मैच में श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को हरा दिया। इसी के साथ एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 41 रनों से हराया । जबकि वहीं, भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar reaction viral video) का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Shoaib Akhtar viral video) हो नजर आ रहा है। इस वीडियो में शोएब अख्तर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि, श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में भारतीय टीम केवल 213 रन पर ही सिमट गई थी।
Shoaib Akhtar viral video: शोएब अख्तर ने भी दिया रिएक्शन
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल होते नजर आए। इन मैसेज को देखकर शोएब अख्तर ने भी अपना रिएक्शन दिया। हुआ ये कि सोशल मीडिया पर ये बातें चल रही थीं, कि भारत जानबूझकर अपना ये मैच हारना चाह रहा था, जिससे पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में न पहुंच सके। वायरल होते इन मैसेज को देखकर शोएब अख्तर ने भी रिएक्ट किया।
Shoaib Akhtar viral video: शोएब अख्तर ने यू-ट्यूब वीडियो में क्या कहा (What say Shoaib Akhtar in YouTube video)
शोएब अख्तर अपने यू-ट्यूब वीडियो (What say Shoaib Akhtar in YouTube video) में कहते नजर आ रहे हैं कि, “ तुम लोग क्या बात कर रहे हो मुझे नहीं पता, ये कहते हुए मुझे मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि, ‘भारत ने मैच फिक्स किया है,’ पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने के लिए वे (भारत) जानबूझकर हार रहे हैं, क्या तुम ठीक हो?, वे (श्रीलंका) अच्छी गेंदबाज़ी करते नजर आ रहे हैं। वेल्लालागे और असालंका ने अच्छी बॉलिंग की हैं। आपने देखा वो 20 साल का लड़का? उसने भी रन बनाए हैं। मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोन कॉल भी आ रहे हैं कि वो जाबूझकर हार रहे थे।”
Shoaib Akhtar viral video: भारतीय गेंदबाजों पर अख्तर ने क्या कहा
इसके अलावा शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, “भारत क्या हारेगा, छोटे से टोटल को बचाने के लिए आप देखिए कि बुमराह (jasprit bumrah)कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। कुलदीप (kuldeep yadav)भी लगातार अच्छी गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। आप जो बातें कर रहे हैं, वो बिल्कुल बकवास लगती हैं।” आपको बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने 4 और जडेजा ने 2 विकेट झटके थे। इसके साथ ही बुमराह और सिराज ने भी 1-1 विकेट चटकाया था। वहीं, श्रीलंका की ओर से डुनिथ वेल्लालगे ने भी शानदार की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की हालत खराब कर दी थी।