ind vs sl highlights 2023 asia cup: Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पीछे छोड़, बने नंबर-1

ind vs sl highlights 2023 asia cup: टीम भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एशिया कप के श्रीलंका के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में  उन्होंने भारत की पूर्व स्टार आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने एशिया कप (ind vs sl highlights 2023 asia cup) के इतिहास में सबसे अधिक 23 विकेट लेकर इरफान पठान के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

ind vs sl highlights 2023 asia cup: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका का सामना भारत से हुआ

श्रीलंका में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में मेजबान टीम श्रीलंका का सामना भारत से हुआ। इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमों के प्लेयर्स ने शानदार खेल का मुजाहरा किया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये। वहीं श्रीलंका के स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में भारतीय टीम ने भी शानदार खेल दिखाया।

इस मैच में भारतीय टीम के  दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया। रवींद्र जडेजा एशिया कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने एशिया कप के इस में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले भारत की तरफ से इरफान पठान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे । इस मामले में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का रिकॉर्ड धवस्त किया।

ravindra jadeja
ravindra jadeja

ind vs sl highlights 2023 asia cup: Ravindra Jadeja बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट चटकाया और इसी के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। जडेजा एशिया कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने इरफान पठान को पीछे छोड़ा है। एशिया कप में इरफान ने कुल 22 विकेट अपने नाम किये थे और जडेजा ने 23 विकेट लेकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एशिया कप के इस मैच में रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट किया। इस विकेट के साथ ही एशिया कप के इतिहास में उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने वनडे एशिया कप इतिहास में अपना 23वां विकेट लिया। गौर करने वाली बात ये है कि एशिया कप के इतिहास में श्रीलंकाई दिग्गज चामिंडा वास ने 23 विकेट लिये थे, अब रवींद्र जडेजा ने भी उनकी बराबरी कर ली है।

एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर

  • रवींद्र जडेजा -23 विकेट*
  • इरफान पठान- 22 विकेट
  • कुलदीप यादव- 17 विकेट
  • सचिन तेंदुलकर-17 विकेट
  • कपिल देव- 15 विकेट

Leave a Comment